सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की धमच्याण पंचायत के अंतर्गत आने वाली बड़ी वजगाण गांव में एक अधेड़ व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर उसे पूरी तरह से घायल जार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घमच्याण पंचायत के बड़ी वजगाण गांव के 50 वर्षीय लछ्मण सिंह रविवार को अपने बेटे के साथ गाँव से कुछ दूर खटियाण नामक जंगल मे लकड़ी काटने गया हुआ था। उस दौरान झाड़ियों के पीछे घात लगाए बैठे जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू उसे काफी दूर तक घसीटते हुए उसके जबड़े पर वार कर पूरी तरह से घायल कर दिया।
इस घटना की सूचना उसके बेटे ने अपने घर वालो को दी। सूचना मिलते ही उसके परिजन सहित गाँव के कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। जंगली भालू के हमले से घायल होकर अचेत स्थिति में ही गाड़ी के माध्यम से लछ्मण सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर पहुँचाया गया।
वहा पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल अस्पताल टांडा को रेफर कर दिया गया। धमच्याण पँचायत के उप प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित लछ्मण सिंह का अपना घर द्रंग क्षेत्र के बल्ह टिकर गाँव मे है। उन्होंने इस घटना का गहरा दुख व्यक्त किया है।