अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 7 अक्तूबर
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन, ज़िला परिषद, ज़िला रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडल आयुक्त मंडी डॉ. आर. के. पुरथी ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त तोरुल रविश, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नाग राज सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर के शुभारंभ पर डॉ. पुरथी ने जिला परिषद को इस मानवता से प्रेरित पुनीत कार्य के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नई जिंदगी मिल सकती है। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करें।
डॉ. पुरथी ने कहा कि इस तरह के शिविर बड़े स्तर पर आयोजित होने से मंडी, कुल्लू के ब्लड बैंक के अतिरिक्त नेरचौक मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला और एम्स बिलासपुर के ब्लड बैंक को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि शिविर से प्राप्त रक्त यूनिट्स से न केवल आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंद मरीजों को सहायता मिलेगी, बल्कि भविष्य के लिए सक्रिय रक्तदाताओं की सूची भी तैयार होगी, जो आपदा या आकस्मिक परिस्थितियों में उपयोगी सिद्ध होगी।
शिविर के दौरान कई स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आगामी आयोजनों में भी भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *