सुरभि न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में इस साल बरसात के चलते भारी आपदा आई और हजारों लोग बेघर हो गए। ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश के प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश में बाढ़ के चलते अपने घर खो चुके प्रभावित परिवारों को 1633 नए मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी दी गई है। जिससे प्रभावित परिवारों को काफी राहत मिली है।
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने केंद्र भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय को लेकर हिमाचल प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है और इसे केंद्र सरकार की प्रभावितों के प्रति संवेदनशीलता, दूरदर्शिता और जनसेवा की भावना का प्रतीक बताया है।
प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को दर्शाता है। जिसमें हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित आवास का अधिकार देने का संकल्प निहित है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा दी गई यह मंजूरी विशेष परियोजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है। जिससे उन परिवारों को राहत मिलेगी। जिनके घर भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में नष्ट हो गए थे।
उन्होंने बताया कि जिन परिवारों के मकान पहले PMAY-G योजना के तहत बने थे। लेकिन अब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन परिवारों को भी पात्रता के आधार पर लाभार्थी माना जाएगा। ऐसे में लाभार्थियों की पहचान और नामांकन “आवास प्लस 2024” मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और शीघ्र हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को निर्देश दिए हैं कि पात्र लाभार्थियों की सूची समयबद्ध रूप से तैयार कर एक माह के भीतर मकानों की स्वीकृति सुनिश्चित की जाए। ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द अपने नए घरों में बस सकें।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा हिमाचल को प्राथमिकता दी है। चाहे वह आपदा राहत, स्वास्थ्य ढांचे का सुदृढ़ीकरण, सड़क निर्माण या ग्रामीण आवास सहायता हो। केंद्र ने हर स्तर पर प्रदेश का साथ दिया है। लेकिन प्रदेश सरकार के संवेदनहीन और लापरवाह रवैये के कारण केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई कई योजनाओं की राशि समय पर खर्च नहीं हो पा रही है। समय पर खर्च न होने के कारण करोड़ों रुपए बिना उपयोग के वापस केंद्र सरकार को लौटाने पड़े हैं। जो कि हिमाचल की जनता के साथ अन्याय है।
अखिलेश कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हर पल प्रदेश के साथ खड़ी है। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली से आम जनता का नुकसान हो रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार के इस निर्णय से सैकड़ों आपदा प्रभावित परिवारों को नया जीवन और सम्मानजनक आवास मिलेगा और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से हिमाचल के विकास को नई गति मिलेगी।