सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से दुर्गम गांवों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। गत तीन दिनों से दोनों घाटियों के निचले भाग में बारिश तथा ऊंची – ऊंची पर्वतमालाओं थमसर जोत, बकरक्याडा़, भेड़खोशी, ढूंढनी धार, डैहनसर जोत तथा लाघा जोत में भारी बर्फवारी का सिलसिला जारी है। जिसके चलते दोनों घाटियों के दुर्गम गांवों में ठंड़ का प्रकोप बढ़ गया है।
बारिश व हिमपात होने से धुमंतू भेड़पालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की घासणियों मे खडी़ घास का हरा रंग काला हो गया है। यही नहीं लोगों द्वारा खेतों में पशुओं के चारे के लिए काटी गई घास खराब होकर पशुओं के चारे के काम की नहीं रह गई है। जिस कारण यहाँ का किसान वर्ग भी भारी चिंता में पड़ गया है।
घाटियों में तीन दिन से जारी बारिश तथा बर्फवारी से दोनों घाटियाँ प्रचंड ठण्ड की चपेट आ गई है। मंगलवार को भी दिनभर बारिश तथा बर्फवारी जारी रहने से घाटियों के दुर्गम गावों के लोग दिनभर अपने – अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे, वहीँ घाटियों के मुख्य बाज़ार बरोट, लक्कड़ बाज़ार, लंबाडग, मुल्थान, लोहारडी आदि बाजारों के समस्त व्यापारी अपनी – अपनी दुकानों के अंदर बिजली के उपकरण तथा अंगीठी को जलाकर इस प्रचंड ठण्ड से निजात पाते हुए दिखाई दिए।
चौहार घाटी के दुर्गम गांवों में डंगर माल (माला रा मेला) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
चौहार घाटी के दुर्गम गांवों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डंगर माल का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार के दिन डंगर माल पर्व पर लोगों ने अपने – अपने पालतु पशु गौ माता, बैल व बछडों को फुलमालाओं से सजा कर उनकी पूजा की। डंगर माल इस लोकल पर्व के उपल्क्षय में वीरवार के दिनचौहार घाटी की लपास गांव में ग्रामीण मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
लपास पंचायत के उपप्रधान देशराज ने बताया कि डंगरमाल के उपल्क्षय पर मनाए जाने वाले एक दिवसीय ग्रामीण मेले में चौहार घाटी की के आराध्य देवादि देव देव पशाकोट व देव गहरी शिरकत करेंगें।देव पशाकोट अपने मूल स्थल मेठीबजगाण से लावलश्कर के साथ लपास में आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेले के लिए निकल चुके हैं। वहीं लपास पंचायत के गलू गांव में स्थित देव गहरी अपने मूल स्थल से बुधवार को निकल कर लपास में आयोजित होने वाले ग्रामीण मेले में वीरवार को पहुंचकर लोगों के मनोरंजन का केंद्र रहेगें।
शुक्रवार के दिन बरधाण पंचायत के गुराहला में भी एक दिवसीय ग्रामीण मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां भी दोनों देवों का मिलन लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। चौहार घाटी में इस लोकल पर्व डंगरमाल के उपल्क्षय में मनाए जाने वाले ग्रामीण मेले को लोग सदियों से ही मनाते आ रहें ।