सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
विकास खंड आनी में बुधबार को समग्र शिक्षा.हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आया/हेल्पर पदों (आउटसोर्स आधार) पर भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कपूर कंस्ट्रक्शन. करसोग द्वारा किया गया. जिसे हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कपूर कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि धर्मपाल द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों.कर्मचारियों और अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित की जा रही है ताकि प्रत्येक योग्य अभ्यर्थी को समान अवसर प्राप्त हो सके।
बुधबार को आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन करना था। भर्ती प्रक्रिया के तहत यह केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं साक्षात्कार हेतु आयोजित किया गया था. इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं रखी गई। सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र.आयु प्रमाण पत्र. हिमाचल निवासी प्रमाण पत्र. जाति प्रमाण पत्र.अनुभव प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित मूल दस्तावेज़ और फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी थी।
अभ्यर्थियों से अनुशासन और शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया.वहीं अधिकारीगणों ने व्यवस्थित ढंग से दस्तावेज़ों की जाँच की। आयोजन के अंत में समग्र शिक्षा विभाग और ब्लॉक शिक्षा कार्यालय आनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया.जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग दिया।
धर्मपाल ने कपूर कंस्ट्रक्शन टीम और सभी अभ्यर्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह भर्ती प्रक्रिया सुचारू और सफल रूप से संपन्न हुई। प्रक्रिया के औपचारिक आरंभ की घोषणा के साथ अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दी गईं।