उपायुक्त कुल्लू ने मानसून आपदा के पश्चात राहत एवं पुनर्वास कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 09 अक्टूबर
जिला कुल्लू में मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदा के उपरांत राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों अधिकारियों ने जिला में राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की।
उपायुक्त ने कुल्लू जिले की सड़कों, पुलों और परिवहन सुविधाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि जिला के प्रमुख पर्यटक स्थलों की जोड़ने वाली सड़कों की शीघ्र मरम्मत के साथ-साथ विभिन्न गाँव कि संपर्क सड़कों तक भी बसों कि आवाजाही सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि जिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर्यटक सीजन में यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो सके। उन्होंने विशेष रूप से एनएच औट-बंजार आनी पर बसों एवं भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय पर सडक के सुधार और टारिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि मानसून भारी वर्ष से भूस्खलन के कारण जिन लोगों के घर, पशुशालाएं, दुकानें, कृषि भूमि, बगीचे व पशुधन प्रभावित हुए हैं, उनकी समायोजित रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर जिला प्रशासन को प्रेषित की जाए। जहां भू-स्खलन अथवा भूमि धंसने के कारण लोग अपने घरों से बाहर रहने को विवश हैं, उनके लिए किराया भत्ते की स्थिति की भी रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में राशन, एलपीजी गैस सिलेंडर, जलाने वाली लकड़ी एवं आवश्यक वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए।
उपायुक्त ने जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिलेभर में संचालित पेयजल योजनाओं की नियमित जांच, जल की शुद्धता की पुष्टि तथा सीवरेज व्यवस्था की मरम्मत शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। कहा कि  मानसून के दौरान जिले की अधोसंरचना को व्यापक क्षति पहुँची है, विशेष रूप से सड़क नेटवर्क, विद्युत आपूर्ति, और पेयजल योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। प्रशासन का प्रत्येक विभाग पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है ताकि आम जनजीवन को शीघ्र सामान्य स्थिति में लाया जा सके।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से बहाली कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए । ताकि प्रभावित नागरिकों तक यथाशीघ्र आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *