सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में वीरवार को सुबह से लगभग दोपहर तक मौसम कुछ हद तक आसमान रहा मगर घाटियों के निचले क्षेत्रों में बीच – बीच में धूप तोके साथ रिमझिम बारिश का क्रम जारी रहा। वहीं घाटियों की ऊँची – ऊंची पर्वतमालाओं थमसर जोत बकरक्याडा़, भेड़खोशी, ढूंढनी धार, डैहनसर जोत तथा लाघा जोत में भारी ताजा हुई।
लगभग पांच दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश ने दुर्गम गांवों में जनजीवन को अस्तव्यस्त हो गया। गत पांच दिनों से दोनों घाटियों के निचले भाग में बारिश तथा ऊंची पर्वतमालाओं थमसर जोत बकरक्याडा़, भेड़खोशी, ढूंढनी धार, डैहनसर जोत तथा लाघा जोत में भारी बर्फवारी होने से दुर्गम गांवों में ठंड़ का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश व हिमपात होने से धुमंतू भेड़पालक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ पर लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की घासणियों मे खड़ी घास का हरा रंग काला हो गया है। यही नहीं लोगों द्वारा खेतों में पशुओं के चारे के लिए काटी गई घास खराब होकर पशुओं के चारे के काम की नहीं रही है । जिस कारण किसान वर्ग भी भारी चिंता में पड़ गया है।