Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 10,अक्टूबर
शुक्रवार को देवता श्री अनन्त बालू नाग देवता तांदी कोठी शिकारी, बंजार के कारदार ख्याली राम मेहता, बलबीर सिंह एवं हरियानों ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का नजराना आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश को भेंट किया।
देवता श्री अनन्त बालू नाग के कारदार ख्याली राम मेहता और बलबीर सिंह ने उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में प्राप्त नजराना राशि 88 हजार रुपये आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए समर्पित की ताकि संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने देवता श्री अनन्त बालू नाग समिति के इस मानवीय योगदान की सराहना की और प्रशासन की ओर से देव समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में देव समाज का सहयोग अत्यंत प्रेरणादायक है और इससे राहत कार्यों को गति मिलेगी।