सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार
जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में हाल ही में आई बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल लोगों के घरों और रास्तों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि यहाँ के पर्यटन कारोबार और सेब सीजन को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। घाटी के लोगों को इस आपदा से भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
तीर्थन घाटी की मुख्य सड़क बंजार से बठाहड़ तक छोटे वाहनों के लिए तो बहाल कर दी गई है, लेकिन अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। ट्रायल के तौर पर एक-दो बार बस गुशेनी तक जरूर पहुंची लेकिन नियमित सेवा बहाल नहीं हो सकी। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। टैक्सी या निजी गाड़ियों से सफर करना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है।
वर्तमान में गुशेनी से पेखड़ी, देहूरी से कलवारी शनाढ, गुशेनी से बठाहड़, गुशेनी से शर्ची और बठाहड़ से मशयार सड़कों की हालत खराब है। सड़कों की मरम्मत का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिससे यहाँ के पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। पहले जहां बड़ी संख्या में सैलानी आते थे, वहीं अब मुश्किल से कुछ ही पर्यटक घाटी तक पहुंच पा रहे हैं।
सड़कों के बंद होने से किसानों और बागवानों की हालत भी खराब है। ग्राम पंचायत शर्ची, शिल्ली, मशयार, तुंग, नोहंडा, श्रीकोट और पेखड़ी के कई गाँवों में किसानों की सेब और सब्जियों की फसल खेतों में ही सड़ गई है, क्योंकि वे इन्हें बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की सुस्ती और मशीनों की कमी के कारण नगलाड़ी से शर्ची सड़क अभी तक पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है।
ग्राम पंचायत शर्ची के स्थानीय लोगों राकेश कुमार, रविंद्र ठाकुर, दिलीप सिंह, ताराचंद, जगदेव, संजय, बृजभूषण, राजदेव, चंदे राम, योगेश कुमार, सुरेश कुमार, टीकम राम और रोहित ठाकुर आदि ने बताया कि सड़क बंद होने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही सड़क बहाली का कार्य पूरा कर गुशेनी तक बस सेवा फिर से शुरू करेगा, ताकि घाटी में पर्यटन और खेती बागवानी का काम दोबारा पटरी पर लौट सके।
लोगों ने प्रशासन से खराब हुई फसलों के उचित मुआवजे की भी मांग की है, और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क और बस सेवा बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण सड़कों पर उत्तर कर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
लोक निर्माण विभाग बंजार के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि बंजार से गुशेनी तक सड़क बस योग्य बना दी गई है, यहाँ पर जल्द ही बस सेवा सुचारु रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि नगलाड़ी से शर्ची तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क खोलने का काम बाकी है। शर्ची की ओर से 5 किलोमीटर तक सड़क छोटे वाहनों के लिए खुल चुकी है। बीच सड़क में एक बड़ी चट्टान आने से मशीनें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं, जिसे ब्लास्ट कर हटाने की तैयारी चल रही है।