सुरभि न्यूज़
नूरपुर (कांगड़ा), 12 अक्तूबर
प्रदेश भर में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ के अभियान के तहत पुलिस जिला कांगड़ा नूरपुर की पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 6 किलो 44 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने कंडवाल में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक टेंपरेरी नंबर T1025-HP-1132 L ऑल्टो कार को पुलिस टीम द्वारा जांच के लिए रोका गया। कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक अशोक रतन के अनुसार आरोपियों की पहचान अनु कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव त्ररेला, जिला मंडी, सुरेश कुमार पुत्र सुख राम निवासी गांव द्रोण, जिला मंडी और राम लाल पुत्र कली राम निवासी गांव द्रोण, जिला मंडी के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।