जोगिंदर नगर पुलिस ने चोरी की गई 15 लाख पाईपों सहित पंजाब व हरियाणा के दो ब्यक्तियों को किया गिरफ्तार 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, जोगिंदर नगर : थाना जोगिन्दर नगर में शिकायतकर्ता तिजेन्दर कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी गाँव गैहरा, डा० सकलाना, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी की शिकायत पर मुकदमा संख्या 154/2025 दिनांक 29.08.2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत शिकायत पंजीकृत की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त लोहे की पाइपों की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

थाना प्रभारी जोगिंदर नगर सकीनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिकायत क़ी कार्यवाही के लिए विशेष पुलिस टीम गठित क़ी गई जिसमें ASI सुरेश कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी (टीम इंचार्ज), ASI संदीप कुमार, अन्वेषक थाना जोगिन्दर नगर, HC कमलेश कुमार, पुलिस चौकी बस्सी तथा कांस्टेबल अनिल कुमार, थाना जोगिन्दर नगर ने सतर्कता, कुशल जांच एवं टीमवर्क के प्रयास से बड़ी सफलता हासिल क़ी है।

मामले की तफ्तीश के दौरान, थाना जोगिन्दर नगर पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 02.09.2025 को आरोपी गुरमीत सिंह के कब्जे से 10 पाइपें मुकाम लुधियाना (पंजाब) से बरामद कीं, तथा दिनांक 10.10.2025 को आरोपी प्रदीप कुमार के कब्जे से 50 पाइपें मुकाम लुधियाना (पंजाब) से बरामद की गईं। बरामद की गई कुल 60 पाइपों की अनुमानित कीमत लगभग ₹15,00,000/- (पंद्रह लाख रुपये) आंकी गई है।

आरोपियों क़ी पहचान गुरमीत सिंह पुत्र स्वर्गीय जोगा सिंह निवासी मकान नंबर 357, वार्ड नंबर 9, न्यू मॉडल टाउन, अमलोड रोड, थाना खन्ना, जिला लुधियाना (पंजाब), उम्र 58 वर्ष तथा आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी गाँव मजरा, डा० महमूदपुरा, थाना अम्बाला, जिला यमुनानगर (हरियाणा), उम्र 30 वर्ष के तौर पर हुई है।

वर्तमान में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है तथा पुलिस टीम चोरीशुदा सम्पत्ति की पूर्ण बरामदगी हेतु लगातार प्रयासरत है।

थाना जोगिन्दर नगर पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *