सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
आवकारी एवं कराधान विभाग द्वारा बुधवार को अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लेह ले जाई जा रही अवैध शराब की 146 पेटी ओल्ड मोंक रम बरामद करने में सफलता हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से लदे ट्रक नम्बर एच पी 53 ए 7047 में अवैध शराब नेरचौक मंडी से लेह ले जाई जा रही थी। ट्रक में 260 सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी। उसके पीछे अवैध शराब ओल्ड मोंक व्हिस्की की पेटियां रखी हुई थी।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग कुल्लू के अधिकारी फूलचंद राणा, पंकज राणा व राकेश कुमार भुंतर से वाया लेफ्ट बैंक होते हुए कुल्लू की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की हुई थी।
इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जिसमें सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा जब चालक से सीमेंट ले जाने के संदर्भ में आवश्यक दस्तावेज मांगे तो उसमें सीमेंट लेह ले जाने का जिक्र था। लेकिन इसी बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
उसके बाद जब विभाग के अधिकारियों ने ट्रक की जांच की तो सीमेंट की बोरियों के पीछे ओल्ड मोंक रम की 146 पेटी एम बरामद हुई, जो कि सीमेंट की बोरियों के पीछे ढकी हुई थी।
जिस पर विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के साथ सीमेंट के साथ ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे एएसआई अच्छर सिंह तथा हैड कांस्टेबल हेमंत ठाकुर सहित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।