सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
लगभग दो सप्ताह तक
जिला कांगड़ा के बैजनाथ तथा बीड़ क्षेत्र में दो सप्ताह से राजस्थान एक परिवार गाँव – गाँव में जाकर राजस्थानी संस्कृति की खुशबु फैला रहा है। मंगलवार को यह परिवार गीत संगीत द्वारा मनोरंजन करते हुए चौहार घाटी के बरोट, लक्कड़ बाज़ार, स्कूल मार्किट से होते हुए छोटा भंगाल घाटी के मुल्थान बाज़ार में पहुंचा।
तीन सदस्यीय परिवार में सगीतकार व गायक कलाकार दत्ता राम, संदीप और छोटी बच्ची आशा शिव भक्ति सहित हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी पंजाबी आदि गीतों को अपनी सुरीली आवाज से तथा राजस्थानी वाद्य यंत्र व ढोलक की मधुर धुन देकर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे है। लोग खुश होकर अपनी श्रद्धानुसार उन्हें पैसे आदि देकर खुशी जाहिर कर रहे है।
संगीतकार व गायक कलाकार दत्ता राम तथा संदीप ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि राजस्थान के चुरी गाँव में है और वर्तमान में वे गत दस वर्षो से बैजनाथ के गणखेतर नामक स्थान के समीप झुगियों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों के घर–घर जाकर इसी तरह से गीत व संगीत सुनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं और लोग खुश होकर उन्हें पैसे देते हैं, उन पैसों से ही वे अपना तथा अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं।
उन्होंने कहा कि वे इस के साथ मंडी कुल्लू, मनाली, जोगिन्द्र नगर, पालमपुर आदि स्थानों में इसी कार्यक्रम को लेकर अक्सर जाते रहते हैं और उनका यह कार्यक्रम पूर्वजों से ही चलता आ रहा है जिस कारण उन्होंने इस कार्यक्रम को आज भी कायम रखा हुआ है।