सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी में स्थित राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में शुक्रवार को कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए समर्थ 2025 जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एचआईवी के संबंध में जागरूकता के महत्व को दर्शाते हुए जानकारीपूर्ण रील बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड़ किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए पंजाब नेशनल बैंक शाखा मुल्थाण के असिस्टेंट मैनेज़र शुभम शर्मा ने विद्यार्थियों को कैरीयर काउंसलिंग सेल के अंतर्गत विद्यार्थियों को बैंक की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाई।
इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, डॉ. अनमोल, डॉ. अभिषेक और प्रोफेसर ऋषभ उपस्थित रहे।