Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 17 अक्तूबर
एसडीएम बंजार, पंकज शर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान बंजार क्षेत्र में हुए नुकसान के पश्चात प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पुनर्स्थापना के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रशासन के अथक प्रयासों से एनएचपीसी के सौजन्य से कॉरपोरेट सामाजिक एवं पर्यावरणीय वित्तपोषण (Corporate Social & Environmental Responsibility – CSER) घटक के अंतर्गत सैंज बाजार सड़क की बहाली के लिए 22 लाख 50 हजार रुपए की सहायता स्वीकृत की गई है।
पंकज शर्मा ने बताया कि इस सहयोग से सड़क की मरम्मत एवं यातायात बहाली के कार्य को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस समय न केवल सरकारी स्तर पर बल्कि कई गैर सरकारी संगठनों तथा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से भी बंजार उपमंडल में राहत और पुनर्स्थापना के कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं।