सुरभि न्यूज़
कुल्लू,18 अक्तूबर
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा कुल्लू द्वारा सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) जागरूकता सप्ताह 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मनाया गया। इसमें हृदयगति रुकने की स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार (CPR) के महत्व के बारे में राजकीय डिग्री कालेज, सैंज तथा हरीपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 105 विद्यार्थियों को हिमाचल होमगार्ड के कम्पनी कमांडर कमल भंडारी दवारा प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर वी के मौदगिल, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने सीपीआर के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हृदयगति रुकने की स्थिति में तुरंत सीपीआर करने से व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया वे CPR के बारे अन्य को भी जागरूक करें।इस कार्यक्रम के आयोजन में राजकीय महाविद्यालय सैंज तथा हरीपुर के प्रधानाचार्य तथा यूथ रैड क्रास के कार्यक्रम अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।