सुरभि न्यूज़
मंडी, 28 अक्टूबर
पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के हर ज़िलों में एक भारत, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी मेराथन (राष्ट्रीय एकता मेराथन) का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा ज़िला मंडी के ज़िला अध्यक्ष निहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में एक भारत, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी मेराथन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे पड़ल ग्राउंड में होगा। रन फॉर यूनिटी मेराथन मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से शुरू होकर सेरी मंच में समापन होगा।
उन्होंने मंडी ज़िला के सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों और मण्डलों से आग्रह किया है कि सभी अपनी उपस्थिति 31 अक्टूबर सुबह 7.00 बजे पड़ल ग्राउंड मंडी में सुनिश्चित करें।
उन्होंने मंडी जिला के आम सभी नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।










