सुरभि न्यूज़
शिमला, 27 अक्टूबर
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन भूपेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक अपनी समस्त परियोजनाओं एवं इकाइयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मना रहा है।
अजय कुमार शर्मा निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन ने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत की।
इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने से कर्मचारियों एवं आम जनता में जागरूकता बढ़ती है, जिससे नैतिक आचरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित होती है तथा व्यक्तिगत और कारोबारी दोनों क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में सहायता मिलती है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सतर्कता से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष में सहभागी बनें।
इस अवसर पर मनमीत गुप्ता उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सत्यनिष्ठा की शपथ एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं और इकाइयों के कर्मचारियों को भी दिलाई गई।
एसजेवीएन 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक विभिन्न निवारक सतर्कता उपायों पर केंद्रित तीन माह लंबा सतर्कता जागरूकता अभियान भी मना रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, एसजेवीएन की समस्त परियोजनाओं और इकाइयों में कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय समुदायों के लिए क्षमता निर्माण सत्र, प्रश्नोत्तरी ,चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएँ, वॉकथॉन तथा भाषण प्रतियोगिताएँ जैसी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण का संदेश प्रसारित करना और जागरूकता बढ़ाना है, जिससे साझा जिम्मेदारी के माध्यम से राष्ट्रीय विकास को प्रोत्साहन मिल सके।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सप्ताह में सत्यनिष्ठा और राष्ट्रनिर्माण के आदर्शों के सम्मान में मनाया जाता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह,2025 की थीम है—“सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी।”










