हिमाचल ब्लड टाईगर महाकाल बैजनाथ समाजसेवी संस्था 07 नवम्बर को करेंगी रक्तदान शिविर का आयोजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

हिमाचल ब्लड टाईगर बैजनाथ महाकाल समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने संस्था की ओर से लोगों को विश्वाश दिलवाया कि इस संस्था के साथ जुड़े सभी सदस्य निशुल्क भाव से एक अच्छे समाजसेवक बनकर संस्था किसी भी जरूरत मंद को हर समय रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्धध करवाएगी।

राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह समाजसेवी संस्था वर्ष 2023 में स्थापित हुई थी उसके बाद यह संस्था जरूरत मंद लोगों को रक्तदान करने के साथ किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। संस्था द्वारा अब तक कई जरुरत मंद लोगों को रक्तदान कर उन्हें नया जीवन देने के साथ – साथ बाढ़ से आई आपदा के कारण अपने मकान गँवा चुके कई लोगों के शेड तैयार कर दिए हैं।

राजकुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा कार्यक्रम को जारी रखते हुए 07 नवम्बर को चौहार घाटी के बरोट में प्लास्टिक फ्री कचरा अभियान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा किइस दौरान बरोट, लक्कड़ बाज़ार उहल नदी के किनाररे की सफाई की जाएगी और इन स्थानों सहित स्थानीय पाठशालाओं के प्रांगन में सदाबहार फूल भी लगाए जाएंगे, वहीँ बच्चों को बैग, कापी तथा पेंसिलें प्रदान की जाएगी। इस दौरान उपस्थित होने वाले स्थानीय पंचायत प्रधानों, युवक व महिला मंडलों, अस्पतालों के स्टाफ, आशा वर्करो, स्कूल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों, जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों तथा पत्रकारों आदि को सम्मानित किया जाएगा।

राजकुमार शर्मा ने संस्था की और से बरोट क्षेत्र के समस्त लोगों से आग्रह किया है कि इस दिन इन समाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में कभी भी किसी भी समय किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में इलाज़ के समय रक्त की जरूरत पड़े तो मोबाइल नंबर 8219266240 तथा 9736434767 से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *