जिला सोलन के कसौली से 62.13 ग्राम चिट्टा के साथ पंजाब के चार युवक धरे

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सोलन, 04 नवम्बर

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सोलन पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों के प्रति शून्य सहनशीलता  की नीति अपनाते हुये इनके विरूद्ध मिशन मोड पर कार्यवाही की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा समाज से नशा उन्मूलन के लिये प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करते हुये विगत 02 वर्षों के दौरान नशा कारोबार के हर पहलु, अर्थात मांग व आपुर्ति पर ताबड़तोड़ प्रहार किया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में एस आई यू सोलन की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिये शहर सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर व कसौली इत्यादि की रवाना थी तो उक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गाडी Swift) में सवार 04 युवकों के कब्जे से 62.13 ग्राम चिटटा / हैराईन सहित छतरी मोड़ कसौली से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान विरेन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जालन्धर बाई पास लुधियाना पंजाब उम्र 26 वर्ष, लखविन्द्र पुत्र जीवन लाल निवासी लुधियाना पंजाब उम्र 21 वर्ष, कुनाल पुत्र राकेश सोन्फर निवासी लुधियाना पंजाब उम्र 25 वर्ष व किथू मट्टू पुत्र रीषू कुमार मट्टू निवासी लुधियाना पंजाब उम्र 20 वर्ष के तौर पर हुई है।

जिस पर उपरोक्त मामला पुलिस थाना कसौली में पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपीगण उपरोक्त चिट्टा को कसौली, धर्मपुर व इसके आसपास युवाओं / छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे, जिसके मन्सुबों पर पानी फेरते हुये सोलन पुलिस द्वारा इन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल के दौरान पाया गया है कि आरोपी विरेन्द्र को छोड़कर अन्य तीनों आरोपी लुधियाना पंजाब के विभिन्न थानों में लड़ाई झगड़े के मामलों में संलिप्त रहे है। आरोपी कुनाल लड़ाई झगड़े के 03 मामलों में जबकि अन्य दो आरोपी 01/01 मामले में संलिप्त पाये गये हैं। मामले की जांच जारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *