सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने राम शिला के पास एक युवक से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस थाना सदर के अंतर्गत राम शिला क्षेत्र मे पेट्रोलिंग ब नाका बंदी के लिए मौजूद थी तो मुखबर से सूचना मिलने पर एक युवक को रोका गया और नियमनुसार उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 6 ग्राम हेरोइन (चिटट्टा) बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कड़ाई से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। आरोपी की पहचान रिंकू उर्फ टीनकु पुत्र दीपक कुमार गांव-जेटहड बिहाल डा-कटराई जिला कुल्लू उम्र 35 बर्ष के रूप में हुई है।
2021-07-20