बरोट–मियोट सड़क मार्ग पर सुचारू रूप से बस न चलाने पर समस्त लोगों में भारी रोष

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। लोकनिर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के अंतर्गत आने वाले बरोट–मियोट सड़क मार्ग पर सुचारू रूप से चलने वाली सरकारी व नीजी बस को नाहक ही बंद कर दिया है। जिससे खलैहल पंचायत के समस्त लोगों में भारी रोष पनपा हुआ है। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल का कहना है कि जो सरकारी बस मंडी से बरोट होकर शाम को मियोट में पहुंचती थी तथा नीजि बस जो कि जोगिन्द्र नगर से बरोट होकर शाम को मियोट बस ठहराव में पहुंचती थी मगर वह दोनों बसें गत कई माह से बरोट–मियोट सड़क मार्ग पर नहीं चल रही है। प्रधान भागमल का कहना है कि पहले तो इन बसों के ऑपरेटर इस सड़क मार्ग के कच्चा होने की बजह से खराब होने का राग आलापते थे मगर अब तो यह सड़क मार्ग पूरी तरह पकी हो चुका है। इसलिए इस सड़क मार्ग पर इन दोनों बसों को फिर से चालू करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सड़क मार्ग पर बंद हुई सरकारी बस को फिर से चालू करने के लिए स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर को व्यक्तिगत रूप से अवगत भी करवाया है। मगर विधायक के आश्वासन के बाद भी यह सरकारी बस चालू ही नहीं हो पाई है। वहीँ दोपहर के समय बरोट– मियोट सड़क मार्ग पर बस चलाने के लिए परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी मंडी को प्रस्ताव प्रेषित किया है। मगर उसकी भी किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पाई है। इस बारे में विधायक जवाहर ठाकुर का कहना है कि खलैहल पंचायत के समस्त लोगों की यह मांग बिल्कुल जायज है तथा इस समस्या का बहुत जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *