सुरभि न्यूज़ आनी। सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव विभाग आनी की स्वीप टीम द्वारा इन दिनों विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।स्वीप टीम के नोडल अधिकारी भीष्म ठाकुर ने बताया कि स्वीप टीम विभिन्न स्कूलों और आम जनता के बीच जाकर जाकर युवाओं व लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शुक्रवार को स्वीप टीम ने निरमण्ड खण्ड के थाचवा व जगातखाना में कार्यशाला आयोजित की । टीम ने इस दौरान एडू रुट पब्लिक स्कूल थाचवा व शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल जगतखाना में जाकर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान करने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर स्पीप टीम के सदस्य व स्कूल के अध्यापक भी मौजूद रहे।
2021-10-08