सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
मंडी संसदीय क्षेत्र भाजपा के प्रवक्ता तरुण विमल ने कहा कि बीते दिनों कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के प्रति भाजपा कड़ी निंदा करती है। ऐसे में पता चलता हैं कि कांग्रेस द्वारा देश मे लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया जा रहा है।
तरूण विमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश व भारत में कांग्रेस परिवार से बाहर ही नहीं निकल पा रही है और परिवारवाद से जुड़े सवालों से भी कांग्रेस बचने की कोशिश कर रही है।
परिवार राजनीती ने कई युवा प्रतिभावान नेताओं को रेस में पीछे कर दिया और उसी परिवारवाद की परिक्रमा की बीमारी हिमाचल में भी कांग्रेस को खत्म कर देगी।
एक पत्रकार के द्वारा परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा गया था जिससे प्रतिभा सिंह गुस्सा हो गई क्योंकि वह नहीं चाहती है कि उनके परिवार से बाहर कोई और कांग्रेस की कमान संभाले।
अगर कांग्रेस परिवारवाद से बाहर है तो परिवारवाद से जुड़े सवालों से आकर प्रतिभा सिंह क्यों बच रही है और क्यों सच का सामना नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सत्ता से बाहर होने का गुस्सा पत्रकारों पर निकाल रही है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मर्यादा लांघते जा रहे हैं और वह कभी कहते हैं कि भाजपा को हरिद्वार भेजो या फिर गंदे नाले में भेजो।
ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता राजनीति को किस स्तर पर ले जा रहे हैं जबकि किि कॉन्ग्रेस नेेता मुददे पर बात नहीं करते हैं लेकिन वह अपनी भाषा को तो ठीक रखें।
तरुण विमल का कहना है कि राजनीती में कभी इस निम्न स्तर की भाषा प्रयोग नहीं की जानी चाहिए। इससे पता चलता है कि कांग्रेस के नेताओं में हताशा आ गई हैं और सत्ता में आने से पहले ही वह अपना गुस्सा अब आम लोगों पर उतार रहे हैं।