लोकतंत्र की मशाल यात्रा विधानसभा क्षेत्र आनी से उपमंडल आनी व् निरमंड से होती हुई  जिले भर में देगी  मतदान का संदेश

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 21 मई
जिला कुल्लू में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत  जहाँ जिला भर के विभिन्न  स्थानों पर अनेक तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं  लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम का भी जिला भर में मशाल यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य जिला भर के लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश देना है। इसका शुभारंभ फ्लैग ऑफ करके 13 मई को रथ मैदान कुल्लू से चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना द्वारा कर रवाना किया गया था। लोकतंत्र की मशाल यात्रा को  कुल्लू शहर के मुख्यालय होते हुए चिन्हित स्थानों पर घुमाया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू सुश्री तोरुल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक डा गोकुल चंद्र कार्तिकेयन, सहायक उपायुक्त शशिपाल नेगी एवं जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्याम लाल हांडा, सुनील कुमार, प्रीतम सिंह, मनीष शर्मा और गिरधारी लाल शर्मा उपस्थित रहे।
कला सुमन संस्था द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन रोरिक आर्ट गैलरी नगर में ठाकुर रमेश सिंह चंदेल कला प्रेमी द्वारा किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न जिला के कलाकारों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में  सुरेश जायसवाल पूर्व हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में व मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर लाल सिंह नोडल अधिकारी जिला स्वीप टीम एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू शिरकत की। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश जायसवाल ने देशभर से आए कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी का रिबन काटकर चित्र प्रदर्शनी शुभारंभ कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग की अपील की।
डॉ लाल सिंह नोडल अधिकारी जिला स्वीप टीम एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने  चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन कर, लोगों को लोकतंत्र में अपनी अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।  लोकतांत्रिक व्यवस्था किसी देश की यदि मजबूत होगी तो वह देश तरक्की अवश्य करता है इस बात पर बल देते हुए कहा कि अपनी इच्छा शक्ति को हमें जागृत करना होगा बिना इच्छा शक्ति के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है। चित्र कला प्रदर्शनी में आए हुए सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्याम लाल हांडा, प्रीतम सिंह व सहभागिता संस्था  के निर्देशक बीजू मौजूद रहे।
डॉ लाल सिंह  ने कहा कि जिला कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा की स्वीप टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को विभिन्न पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान हेतु जागरूक कर रहे हैं। जिला स्तर पर जिला स्वीप टीम में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को करने हेतु दो माह के योजना के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब जिला भर के राजकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्थापित ईएलसी क्लब में भी विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लगभग जिले भर के 30 हज़ार  विद्यार्थि व अध्यापक “चुनावी पखवाड़ा” कार्यक्रम तहत नारा लेखन,चित्र लेखन, भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और रैली आदि गतिविधियों के द्वारा जागरूकता हेतु संदेश दिया। प्रतियोगिता में जिला भर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *