सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। तो वहीं जिला कुल्लू में भी लगातार इस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वही कुल्लू शहर को कोरोना मुक्त रखने के लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। नगर परिषद कुल्लू ने बीते दिनों अपनी बैठक में भी यह निर्णय लिया था कि नगर परिषद कुल्लू के सभी वार्डो को सेनेटाइज किया जाएगा। जिसके तहत अब हर वार्ड को रोजाना सेनेटाइज भी किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद कुल्लू का वार्ड नंबर 8 में भी पार्षद शालिनी राय के द्वारा इस अभियान को जारी रखा गया है। पार्षद शालिनी राय व अन्य कर्मचारियों जहां सेनेटाइज का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों को संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। वहीं सफाई कर्मचारियों को भी रोजाना नए मास्क, ग्लब्ज दिए जा रहे हैं ताकि कोरोना से उनका बचाव हो सके। वार्ड नंबर 8 की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज ने बताया कि कोरोना का संक्रमण जहां एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जहां वार्ड को सेनेटाइज किया जा रहा है। तो वहीं लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने आप को कोरोना से मुक्त रखने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके अलावा वार्ड में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि उनके घरों को भी सेनेटाइज किया जा सके।
गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी रोजाना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है। ऐसे में नगर परिषद कुल्लू भी अब एहतियात बरत रहा है।