सुरभि न्यूज़ कुल्लू । हिमाचल एकसूत्र कला मंच ने प्रसिद्ध हिमाचली लोकगायक परस राम का आकस्मिक निधन होने पर गहरा शोक प्रकट किया है। उनके आकस्मिक निधन पर हिमाचल प्रदेश व कुल्लू ज़िला के समस्त कलाकार में शोक डूवा है। हिमाचली लोक संस्कृति को बढ़ावा देने व कुल्लू की स्थिति को चार चांद लगाने के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। परस राम बहुमुखी प्रतिभा का धनी थे। कुलवी संस्कृति को पूरे देश में ओतप्रोत करने के उनके योगदान को देखते हुए हिमाचली कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, भगवान ऐसे महान कलाकार की आत्मा को शांति दे और परिवार वालों को शक्ति और हिम्मत दे ।
2021-05-05