सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। विद्युत उपमण्डल आनी के तहत निन्वी, थाच से पोखरी तक 22 केवी विद्युत लाइन की जरूरी रख- रखाव के काम के चलते 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता माधो राम ने बताया कि 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विद्युत उपमण्डल आनी के नगान, शवाड तथा कोठी फीडर के अंतगर्त आने वाले आनी क्षेत्र के जिसमें शवाड, कोठी, निन्वी, थाच तथा पोखरी आदि गांवों में सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी । उन्होंने सबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2022-04-03