बिलासपुर के कुहमझवाड़ पंचायत में बादल फटने से करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ बिलासपुर

विजयराज उपाध्याय

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कुहमझवाड़ पंचायत का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बादल फटने से पूरी पंचायत में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना से भगौट निवासी सरवन कुमार, निका राम व कुलदीप कुमार को भारी क्षति हुई है। उनकी पशुशालाएं क्षति ग्रस्त होने के साथ उनके कई मवेशीओं की जान चली गई है। उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है कि हादसे के बाद तुरन्त बाद राहत कार्य शुरू किया। इस मौके पर रत्न सिंह ने कहा कि उक्त परिवार को कंही सुरक्षित जगह पर मकान बनाने के लिए जगह दी जाए। इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि बारिश की वजह से रोपा निवासी सलो राम का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है साथ मे पपलेऊ निवासी पवन कुमार ने जो फेंसिंग वायर लगाई थी उसका भी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि बादल फटने से लगभग 150 बिघा ज़मीन बाढ़ में बह गई है। बरसात से कुहमझवाड़ पंचायत की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि कुहमझवाड़ पंचायत के बहुत से लिंक रोड बह जाने से आवाजाही अवरुद्ध हो गई है उन सड़कों को पुनः बनाने के लिए भी प्रशासन निर्देश जारी करे ताकि आवाजाही में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम पूरी पंचायत का दौरा करके बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेकर जल्द से जल्द ग्रामीणों के हुए नुकसान की भरपाई करे। इस मौके पर बेली राम, राज कुमार, राजू, प्यारे लाल, हेम राज, राम लाल, बिना देवी, श्याम सिंह, दिनेश ठाकुर व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *