Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 10 नवम्बर।
मनाली व कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात सामान्य पर्यवेक्षक मुकुल कुमार की उपस्थिति में आज मनाली विधान सभा क्षेत्र के मतदान दल अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना हो गए। सामान्य पर्यवेक्षक मुकुल कुमार ने इस दौरान मतदान पार्टियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए किए गए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों से कहा कि स्वतन्त्र,निष्पक्ष चुनाव करवाने में मतदान दलों की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी मतदान दल अपने कार्यों को कुशलता पूवर्क संपन करेंगे।