सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में आजकल शर्दियों के दिनों में जंगली भालुओं का आंतक शुरू हो जाता है। हर वर्ष जंगली भालुओं के हमले से कोई न कोई शिकार हो ही जाता है। लटराण पंचायत के प्रधान जोगिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चौहार घाटी की लटराण पंचायत के गाँव भरयाण के 54 वर्षीय राम पुजारी सपुत्र सूरत राम को सोमवार के दिन लगभग दो बजे जंगली भालू ने अचानक हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। राम पुजारी एक भेड़पालक है और रविवार शाम को उसकी भेड़-बकरियां जंगल में ही गुम हो गई थी जिसके चलते सोमावर को सुबह राम पुजारी अपनी भेड़ बकरियों को ढूंढने के लिए जंगल की ओर निकला हुआ था। राम पुजारी अभी अपनी गुम हुई भेड़ों को ढूंढ ही रहा था तो उसी दौरान आचानक झाड़ियों से एक जंगली भालू ने उस पर हमला बोल कर घायल कर दिया जिस कारण उसके सिर, बाजू और टांगों में गहरी चोटें आई गई। भेड़ पालक राम पुजारी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गाँव के लोग उसकी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और खून से पूरी तरह लथपत हुए घायल अवस्था में ही लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगिन्द्र नगर भेज दिया गया है। भालू के हमले के दौरान घायल हुए के भेड़पालक राम पुजारी का फोटो भी भेज
दिया है |