सुरभि न्यूज़
विशाल मेहरा, काँगड़ा
कांगड़ा के विश्व प्रसिद्ध माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रों के दूसरे दिन माता का मंदिर मां के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में श्रद्धालुओं का माता के प्रति आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व देश विदेश से आ रहे श्रद्धालू कतार से होकर मां के दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। श्री बृजेश्वरी देवी मंदिर को चैत्र नवरात्रों के चलते फूलों से पूरी तरह से सजाया गया है।
नवरात्रों में भारी भीड़ उमड़ने को देखते हुए कांगड़ा के शक्तिपीठों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की व्यापक तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से वाहनों की पार्किंग, लंगर की व्यवस्था, पानी व बिजली के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस दौरान मंदिर के हवन कुंड में विशेष पंडितों द्वारा 9 दिनों तक माता के विशेष पूजन और अनुष्ठान चलते रहेंगे।