सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी के चौहर घाटी के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला बरधान में कला अध्यापक के पद खाली चलने के कारण बच्चों की कला की पढ़ाई राम भरोसे चल रही है। वहीँ गत चार वर्ष से शारीरिक अध्यापक का पद खाली चलने से पाठशाला में शारीरिक गतिविधियां भी नामात्र ही चल रही है। जिस कारण बच्चों का भविष्तय अंधकारमय दिखाई दे रहा है, वहीँ अविबावकों में शिक्षा विभाग तथा सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरिंद्र कुमार ने बताया कि इस पाठशाला में अध्यापकों के पदों को भरने के लिए कई बार सरकार तथा शिक्षा विभाग को कई बार आग्रह किया गया मगर चार वर्ष बीत जाने के बाद भी खाली चल रहे अध्यापकों के पदों को नहीं भरा जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसी पाठशाला में ही नहीं बल्कि समूची चौहार घाटी में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न पाठशाला में खाली चल रहे अध्यापको के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए। अध्यक्ष सुरिंद्र कुमार तथा अभिभावकों ने सरकार तथा विभाग से आग्रह किया है कि स्कूल में चल रहे अध्यापाकों के खाली पदों को जल्दी से जल्दी भरा जाये।