हिमाचल प्रदेश के 2800 डाकघरों में पहुंचे पांच लाख राष्ट्रीय ध्वज, हर घर में 25 रुपये में डाकिया पहुंचाएगा तिरंगा 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
शिमला, 11 अगस्त 
भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत साल 2022 की थी जो बेहद सफल रहा। देश में जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर भौतिक रूप से तिरंगा फहराया वहीँ  डाक विभाग (डीओपी) ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया और देश के सुदूर कोने तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की।
आजादी का जश्न मनाने के लिए इस बार भी हर-घर तिरंगा अभियान की तैयारी शुरू हो गई है। हर घर तिरंगा का जश्न मनाने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी हिमाचल के करीब 2800 डाकघरों के माध्यम से पांच लाख राष्ट्रीय ध्वजों का विक्रय करेगा। इतना ही नहीं इस बार डाकियों के माध्यम से बाजारों, शहरों व गांव-गांव तक तिरंगा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
साभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है। इसको लेकर देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के हर जिला में प्रत्येक घर पर तिरंगा लग सके, इसके लिए तैयारी कर ली गई। बाजारों के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से डाकघरों से भी तिरंगा खरीदने की व्यवस्था की है। जिसमें मात्र 25 रुपए में बेहतरीन लहराए जाने वाला तिरंगा प्रदान किया जा रहा है।
निदेशक डाक सेवाएं प्रदेश शिमला बिशन सिंह ने बताया कि प्रत्येक उप डाकघर में और शाखा डाकघरों में करीब पांच लाख तिरंगा बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। लोग ऑनलाइन माध्यम से भी झंडा अपने घर पर मंगवा सकते हैं। डाक विभाग की यह कोशिश रहेगी कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 15 अगस्त को कोई घर तिरंगा लहराने से अछूता न रहे। भारतीय डाक विभाग की ओर से 13 से 15 अगस्त के बीच में हर घर तिरंगा अभियान चलेगा।
निदेशक डाक सेवाएं प्रदेश बिशन सिंह ने बताया कि प्रदेश के हैड पोस्ट ऑफिस में करीब 18 अलग से सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। झंडा खरीदने वालों को सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही सभी उप डाकघरों को तिरंगा भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *