जिला कुल्लू के भुंतर में 26 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू, 24 अगस्त
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल भुंतर ई राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी भुंतर फीडर के जरूरी रखरखाव और पेड़ों के काटने सम्बंधित  कार्य के कारण दिनांक 26 अगस्त 2023 को इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मणिकर्ण चौक, छोटी शमशी, तेगू‌बेहड़, अप्पर मौहल, जमोट, सेरीबेहड़,  ज्वाला कॉलोनी, गदौरी, पंडितबेहड़, जोयल, बिष्ठबेहड़ और राजा कॉलोनी,  के आसपास के सभी इलाकों में प्रातः 10 बजे  से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब रहने पर यह कार्य आगामी दिवस में किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने वहां की स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *