सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चौंतड़ा द्वारा गांव सनगेहड़ में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गाँव संगेहड़ की लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया।
बैंक शाखा चौंतड़ा के वरिष्ठ प्रबंधक परस राम ने बताया कि उपस्थित महिलाओं को स्थित लोगों को बैंक में चल रही विभिन्न बचत तथा ऋण सम्बन्धित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
वरिष्ठ प्रबंधक परस राम ने महिलाओं को अटल पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, डिज़िटल लेनदेन को बढ़ावा देने, बैंक की ऐप- हिम पैसा, ऋण से सम्बन्धित ‘ऋण बचाव तथा सुरक्षा बीमा योजना’ व बैंक की विभिन्न ऋण सुविधाओं की महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर की गई।
शाखा वरिष्ठ प्रबंधक परस राम ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर कभी भी अपना आधार नम्बर, पैन कार्ड, एटीएम का पिन, सी.वी .वी नंबर तथा ओटीपी न बताएं।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें