सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
आनी/कुल्लू, 10 सितंबर
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एक ब्यक्ति को दो किलो अफीम के साथ धर दबोचा है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ कल्लू की टीम ने गस्त के दौरान बांधार केंची में नाकाबंदी के दौरान एक ब्यक्ति के कब्जे से 1.980 किलोग्राम अफ़ीम बरामद की है।
आरोपी की पहचान राजू नेगी (60 वर्ष) स्व माइला नेगी निवासी जलेहर डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुईं है।
राजू नेगी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी जांच जारी है।
जुआ खेलते चार जुआरी धरे
एक अन्य मामले में थाना बंजार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शैगलू बाजार के समीप शिवानी गेस्ट हाउस में जुआ खेल रहे 04 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्ज़े से मोके पर 13,770/- रु0 नगद बरामद किये गए तथा इस संदर्भ में थाना बंजार में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।