सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें पाठशाला के 60 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं । इस उपलक्ष्य में क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवम एसआरएल लैब के मालिक घनश्याम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने मुख्य अतिथि का टोपी मफलर पहनाकर स्वागत किया तथा विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर शिविर को सफल बनाने की अपील की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा ने मंच संचालन के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यालय स्तर पर उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने स्वयंसेवियों से आपसी सहयोग विकसित करने पर बल दिया तथा सकारात्मक सोच के साथ सात दिवसीय शिविर में अपने व्यक्तित्व को निखारने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि घनश्याम ने सभी स्वयंसेवियों से एनएसएस में जुड़ने पर बधाई दी तथा राष्ट्र निर्माण में एक सच्चे स्वयंसेवक के रूप में अपने आप को स्थापित करने का संदेश दिया।
एनएसएस महिला कार्यक्रम अधिकारी वेद प्रिया जम्वाल ने उपस्थित मुख्य अतिथि, मीडिया तथा पाठशाला प्रशासन का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवी साहिल ने एकल गीत तथा छात्र छात्राओं ने नाटी से समा बांधा।