Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमर चन्द चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में आनी खंड की सभी माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओंं से दो – दो शिक्षक भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला में विद्यार्थियों के संवेगात्मक व मानसिक विकास, पारस्परिक संबंधों, लैंगिक समानता, जीवन मूल्यों, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, हिंसा व दुर्घटनाओं से बचाव तथा स्वस्थ जीवन शैली के विकास आदि विभिन्न ज्वलंत विषयों पर अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षित अध्यापक अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं कल्याण राजदूत के रूप में कार्य करेंगे तथा विद्यार्थियों की व्यवहारिक समस्याओं के सदर्भ में मार्गदर्शन करेंगे।
खंड परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमर चन्द चौहान ने सभी उपस्थित शिक्षकों का स्वागत किया तथा कार्यशाला में सीखी गई बातों को पाठशाला में लागू करने की अपील की।
इस अवसर पर पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता कुंदन शर्मा, स्रोत व्यक्ति पोविंद्र चौहान, बाल कृष्ण कटोच, रणजीत सिंह, विपना कुमारी, मंजेश कुमार, कमलेश, जमना ठाकुर, सतीश कुमार सहित सभी पाठशालाओं के 90 प्रतिभागी अध्यापक उपस्थित रहे।








