सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में अंग्रेजी प्रवक्ता के दो पद स्वीकृत हुए थे मगर अब सरकार ने अंग्रेजी प्रवक्ता का एक पद खत्म कर दिया है। जिस कारण दुसरे अंग्रेजी प्रवक्ता का मजबूरन दूसरी पाठशाला में स्थानातंर कर दिया है जिसके चलते गत एक वर्ष से मात्र एक ही प्रवक्ता बच्चों को शिक्षा अंग्रेजी की शिक्षा दे रहा है।
प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने बताया कि यह पाठशाला चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल के केन्द्र स्थल बरोट में होने से वर्तमान पाठशाला में जमा एक में 85 और जमा दो में 70 बच्चे अंग्रेजी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं। गौरतलव है कि दोनों क्षेत्र दुर्गम होने के कारण बच्चे अपने घरों से डेढ़ से दो घंटे का पैदल सफर तय कर पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। पाठशाला में अंग्रेजी प्रवक्ता का मात्र एक ही पद रह जाने से बच्चों की शिक्षा पर विपरीत असर पड़ रहा है।
स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षा वन्दना ठाकुर, कमेटी के समस्त सदस्य तथा बच्चों के समस्त अविभावकों ने अंग्रेजी प्रवक्ता एक पद ख़त्म करने पर कड़ा विरोध किया है। प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इसके साथ पाठशाला में गत कई माह से संस्कृत, कला अध्यापक, शास्त्री, कोमर्स तथा एक वर्ष से वाणिज्य प्रवक्ता का पद खाली चले हुए है, जिस कारण यहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की पढ़ाई में प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यही नहीं इस पाठशाला में कार्यालय अधिक्षक, सीनियर एसिस्टेंट तथा एक पद सेवादार का पद भी खाली चला हुआ है।
प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इन खाली चल रहे विभिन्न पदों को भरने के लिए उन्होंने तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी ने कई बार शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों को प्रस्ताव भी प्रेषित किया गया मगर अभी तक इस समस्या का कोई भी हल नहीं हो पाया है।
स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षा वंदना ठाकुर तथा बच्चों के अविभावकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग तथा द्रंग क्षेत्र के विधायक से मांग की है कि अंग्रेजी प्रवक्ता के पद को खत्म न करके इस पाठशाला में अंग्रेजी प्रवक्ता का पद फिर सृजित किया जाये ओर पाठशाला में रिक्त चल रहे विभिन्न पदों को तुरंत भरा जाए।