सुरभि न्यूज़
निरमण्ड, कुल्लू
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहर में शिक्षा-विभाग हि.प्र.सरकार द्वारा प्रायोजित योजना “अपना – विद्यालय अंगीकरण योजना ” कार्यक्रम के तहत आज विशेष जनसभा का आयोजन विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। मान सिंह शास्त्री ने सभा को संबोधित किया। ग्रामपंचायत प्रधान कला देवी ग्रामपंचायत लोट की उपस्थिति में इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्या बिमला देवी (प्रवक्ता हिन्दी) ने विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं तथा समस्याओें (घटती छात्र संख्या तथा अध्यापकों की कमी) को प्रमुखता से सभा के माध्यम से उपस्थित समक्ष रखा। विद्यालय के अध्यापक संदीप (प्रशिक्षित कला स्नातक) ने “अपना विद्यालय – अंगीकरण योजना ” कार्यक्रम के मुख्य पहलुओं की सविस्तार चर्चा के माध्यम से उपस्थित श्रोतायों को इस कार्यक्रम से अवगत करवाया।
इस अवसर पर रावमापा सराहर को सराहर क्षेत्र के प्रतिष्ठित किशोरी लाल पूर्व विधायक (वि.स.क्षेत्र.आनी), रामलाल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति (लोट/दुराह), लाल चन्द मार्कोनी पू्र्व प्रधान ग्रामपंचायत लोट, लाल चन्द पंचायत अंकेक्षण अधिकारी जिला कुल्लू, सुरेश ठाकुर उप प्रधान ग्रामपंचायत लोट, तोय राम पूर्व उप प्रधान ग्रामपंचायत लोट, प्रेम सिंह अध्यक्ष पंचायत समिति (लोट/दुराह), चंदेराम से.नि.पंचायत कार्पोरेट तथा मोहन लाल समाजसेवी इन सभी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहर की मूलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओें को समझ कर एक जागरुक तथा जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय देकर इस विद्यालय को गोद लिया। भविष्य में इस विद्यालय के उत्थान हेतू व विद्यालय के प्रत्येक विकास कार्य के लिये तत्पर रहने के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान करने के लिए भी वचन दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शेर सिंह जी एवं समस्त सदस्यगण, अभिभावकगण तथा विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।