अनंत ज्ञान समाचार पत्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उपायुक्त ने किया शुभारंभ, 42 लोगों ने किया रक्तदान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 12 दिसम्बर

जिला मुख्यालय कुल्लू में दैनिक समाचार पत्र अनंत ज्ञान ने अपने एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्षगांठ पर क्षेत्रीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने एक दिवसीय रक्तदान शिविर के शुभारंभ किया।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि सामान्य नागरिक जिम्मेवारी का बेहतर तरीके से निर्वाहन करना हर नागरिक का कर्तव्य है तथा एक सकारात्मक दृष्टि से समाजसेवा के कार्यों में योगदान देना आवश्यक है। कुल्लू जिला के लोग हर क्षेत्र में सक्रिय हैं, वह चाहे खेल का क्षेत्र हो, साहित्य, कला, संस्कृति का क्षेत्र हो या फिर समाजसेवा के कार्य, उनकी हर प्रकार से सक्रियता एक सकारात्मक सोच का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि विशेषकर प्रेस संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक गतिविधि का आयोजन करवाने का एकमात्र लक्ष्य समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हालांकि आज की युवा पीढ़ी अनेक विकारों से ग्रसित है, लेकिन इसमें सिर्फ बच्चों की गलती नहीं है, इसमें बड़ों की भागीदारी भी बराबर है, इसलिए हमें बच्चों के साथ तालमेल बिठाना आवश्यक हो जाता है।

उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

इस मौके पर डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि रक्तदान के मौके पर सबसे अच्छी बात यह रही कि अनंत ज्ञान की तरफ से इस मौके पर पौधे भी बांटे गए। जिसके चलते पयार्वरण सरंक्षण का भी संदेश दिया गया है, जो समाज के लिए अच्छी बात है।

कार्यक्रम में अनंत ज्ञान कुल्लू एवं लाहुल स्पीति की प्रभारी कमलेश वर्मा ने कार्यक्रम के शुभारंभ और समापन अवसर पर पधारे मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों सहित रक्तदाताओं व वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में आने पर जहां स्वागत किया। वहीं सभी का आभार भी जताया।

इस मौके एपीआरओ कुल्लू जेपी शर्मा, प्रसिद्ध पर्यावरणविद किशन लाल व उनकी बेटी कल्पना ठाकुर, समाजसेवी प्रेम कश्यप के अलावा पत्रकार और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

शिविर का समापन नगर परिषद के उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं भी 38 बार रक्तदान कर मानवसेवा में योगदान दिया है। कहा कि हालांकि अनंत ज्ञान खबरों के माध्यम से जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक सेतू की भूनिका निभा रहा है, यह सुखद है कि एक मीडिया हाऊस द्वारा क्तदान शिविर का आयोजन कर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है, जिसका जरूरतमंदों को फायदा मिलेगा।

इस मौके पर कवयित्री एवं लेखक अनुरंजनी गौतम ने शहीद सैनिक विक्रम बत्रा को याद करते हुए देशभक्ति की कविता सुनाई जिसे सुनकर सभी भावुक हुए।

कार्यक्रम में टीम सहभागिता के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बीजू ने बेहतरीन मंच संचालन कर समां बांधा और माहौल को खुशनुमा बनाये रखा और साथ में उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया।

इस अवसर पर चंदन प्रेमी के साथ नगरपालिका परिषद के पार्षद कुबजा ठाकुर, राजेश ठाकुर, राज कुमार ठाकुर, शालिनी भारद्वाज तथा मनोनीत पार्षद विरेन्द्र शर्मा साथ रहे।
रक्तदान शिविर में कुल 42 लोगों ने रक्त दान किया, जिसमें एसएसबी, आइटीबीपी, आइटीआइ शमशी, एवीबीपी, होमगार्ड, सहभागिता के अलावा अन्य संस्थाओं के जुड़े लोग प्रमुख हैं।

रक्तदान शिविर में एवीबीपी से अभिनव कश्यप, शिवांग कश्यप, राहुल राज, गौरव नेगी, राहुल, प्रशांत, अनिता, गणेश व रमन मल्होत्रा के अलावा आईटीआई शमशी से रामलाल, मुकेश, चंद्रेश, अमन शर्मा, अमन, वेदुल ठाकुर, रजत वर्मा, निखिल जंबाल, सुजल, आदित्य गुलेरिया, दिनेश, जतिन, मेहुल, सुनील कुमार, ललित कुमार और एसएसबी से मस्त राम, कुनाल वर्मा, खोखा ब्रह्मा,दिनेश कुमार, अमित कुमार, सुब्रता, प्रांजित, नन्द राजा, सुमित व ललित कुमार के अलावा आईटीबीपी बबेली से सुनील, चंद्रेश, आदित्य, मुकेश और अमन शर्मा सहित टीम सहभागिता के सदस्यों सहित कुल 42 रक्तदानियों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *