शिमला में 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था-उपायुक्त

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

शिमला, 16 दिसंबर 

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्दियों में यातायात व्यवस्था और तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए ।
बैठक में  उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि  20 दिसंबर से 20 जनवरी, 2025 तक यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । शहर में  आगामी एक महीने में करीब पांच लाख से अधिक वाहनों की आने की उम्मीद है। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सुनियोजित तरीके से यातायात व्यवस्था की रूपरेखा बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि  चौपाल, रामपुर और शिमला शहर व साथ सटे जिन स्थानों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, वहां पर क्रैश बेरियर व अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे। तीनों क्षेत्रों में 40 लाख रूपए प्रति क्षेत्र से प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए है। एक सप्ताह के भीतर ये तीनों प्रस्ताव सरकार को प्रेषित किए जाएंगे।

उन्होने कहा कि 80 गृह रक्षक की तैनाती यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए की जाएगी। शहर में पर्यटकों के लिए आगामी एक महीने में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसकी अधिसूचना शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।  शोघी से आगे बड़े ट्रक आगामी एक महीने के लिए निर्धारित समय पर जा सकेंगे। इनमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बड़े ट्रक का प्रवेश शहर में निषेध रहेगा जबकि वाया आंनदपुर ट्रकों को जाने की अनुमति होगी । शहर में  पेट्रोल डीजल आदि के आवश्यक वस्तुओं के ट्रकों को प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं शाम चार बजे से रात आठ बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम डॉ. भुवन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के  अधिकारी मौजूद रहे।किसान भवन ढली में तैनात होगी क्यूआरटी

गृह रक्षकों की क्यूआरटी ( त्वरित प्रतिक्रिया दल ) किसान भवन ढली में तैनात की जाएगी।  बैठक में फैसला लिया गया कि क्यूआरटी यहीं से मौके के लिए रवाना होगी। इसके अलावा समय-समय पर क्यूआरटी से ड्रिल भी करवाई जाएगी।
शहर में लगेंगे 100 साइनेज बोर्ड
बैठक में फैसला लिया गया कि शहर में 100 स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। यहां पर पुराने खराब हो चुके साइनेज बोर्ड भी बदल दिए जाएंगे। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए है कि उक्त स्थानों  का चयन करके साइनेज बोर्ड को लगाने का कार्य पूरा करें। साइनबोर्ड शहर के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, अस्पतालों, बाईफर्केशन पर लगेंगे। इनमें यू टर्न, यातायात नियमों, आपातकालीन सूचनाओं आदि की जानकारी मुहैया होगी। ये सभी साइनेज बोर्ड रिफलेक्टिव होंगे वहीँ बर्फबारी के दिनों में विशेष एडवाइजरी से जुड़े पोर्टबेल साइनेज बोर्ड प्रभावित स्थानों पर  भी लगाए जाएंगे।
10 वाहन और पांच जेसीबी की रहेगी तैनाती
बर्फबारी के सीजन के चलते आगामी एक महीने तक 10 वाहन आउटसोर्स तौर पर लिए जाएंगे। ये सभी वाहन 4×4 होंगे। इसके अलावा इन वाहनों में स्नो चेन अन्य उपकरण भी होंगे। वहीं पांच जेसीबी यातायात को बहाल करने के लिए  ठियोग,  खड़ापत्थर,  कुमारसैन, चौपाल और शिमला में तैनात की जाएगी।  शहर में चार एबुलेंस भी तैनात होगी ताकि आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों को तुरंत लाभ मिल सके।
वाहनों पर लगेगा पीए सिस्टम
बैठक में फैसला लिया गया कि सभी एसओ, डीएसपी, एसएचओ के वाहनों व अन्य तैनात मशीनरी के ऊपर पीए सिस्टम लगाया जाएगा ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों तक जरूरी  सूचनाएं पहुंचाने में आसानी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *