सुरभि न्यूज़
मंडी, 24 दिसंबर
मंडी मुख्यालय में जिला स्तरीय एक आयोजन में पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य और कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए तीन विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।
हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सिद्धार्थ कात्यायन ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पहले वेटरन जर्नलिस्ट रहे मंडी के जाने-माने प्रखर पत्रकार, शिक्षाविद् एवं साहित्य व कला मर्मज्ञ दिवंगत हेमकांत कात्यायन की याद में हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया है। इस ट्रस्ट का पहला समारोह 25 दिसंबर को स्व. हेमकांत कात्यायन की जयन्ती पर मंडी शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्व. हेमकांत कात्यायन का पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य और कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। इसलिए इस ट्रस्ट के माध्यम से हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करके इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। पहला समारोह जिला स्तरीय में आयोजित किया जा रहा है, जबकि भविष्य में इसे राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई 2023 को हेमकांत कात्यायन का स्वर्गवास हुआ था। वो प्रदेश के पहले तीन वेटरन जर्नसिल्टों में शामिल थे। 25 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाले ट्रस्ट के पहले समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले वेटरन जर्नलिस्ट रमेश बंटा, साहित्य के क्षेत्र में डा. विजय विशाल और कला के क्षेत्र में मशहूर शहनाई वादक स्व. सूरजमणी को मरणोपरांत पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर हेमकांत कात्यायन मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा निर्मला कात्यायन सहित ट्रस्ट के साथ जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहे।