इग्नू में सत्र 2025 के लिए फ्रेश एडमिशन लें अभ्यर्थी, समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर ले एडमिशन – डाॅ. रेणुका थपलीयाल 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 24 दिसंबर।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सत्र 2025 के लिए फ्रेश एडमिशन कार्यक्रम शुरु कर दिया है तथा जिन अभ्यर्थियों ने इग्नू के विभिन्न प्रोग्राम्ज़ के लिए एडमिशन लेनी हैं वे समर्थ पोर्टल पर जाकर अपना प्रवेश पा सकते हैं। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय बंजार में इग्नू स्टडी सेंटर (1148) की प्रभारी डाॅ. रेणुका थपलीयाल ने दी।

इग्नू प्रभारी डॉ. रेणुका थपलीयाल ने जानकारी दी कि जिन अभ्यर्थियों ने री-एड‌मिशन लेनी हो, वह चाहे पहले सत्र या फिर दूसरे सत्र में हो, वे शीघ्र भी शीघ्र री-एडमिशन करवाएं।

उन्होंने बताया कि 1148 स्टडी सेंटर, राजकीय महाविद्यालय बंजार में जून 2024 वैच के लिए ‘इंडक्शनमीट’ का आयोजन 2-3 जनवरी को किया जाएगा तथा जिन-जिन कंडिडेट्स ने एड‌मिशन ली है वे स्टडी सेंटर में आकर संपर्क कर सकते हैं।

डाॅ. रेणुका ने बताया कि बहुत-सी बातें उन्हें इंडक्शन मीट के दौरान पता ही चलती हैं, जो उनके प्रोग्राम से संबंधित हैं। इसलिए उनका उपस्थिति आवश्यक रहती है। उन्होंने कहा है कि जिस भी अभ्यर्थी की असाइनमेंट्स नहीं पहुंची हैं, उनके पास अभी भी समय है।

उन्होंने बताया कि यदि वे इस सेमेस्टर में असाइनमेंट्स जमा नहीं करते हैं तो बाद में उनके मार्क्स एड करना कठिन हो जाते हैं, फिर उन्हें सीधा रिजनल सेंटर में जाकर जमा करवानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी की कोई शिकायत हो तो वे भी स्टडी सेंटर में आकर बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *