सुरभि न्यूज़
वाराणसी, 31 जनवरी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से नदी में नाव पलटने की बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुम्भ में दो आगजनी की घटना व भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद वाराणसी में मान मंदिर घाट के पास एक बड़ी नाव पलट गई है।
यह घटना एक बड़ी और छोटी नाव के बीच टक्कर के कारण हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाव में कुल 60 लोग सवार थे, जो ओडिशा के रहने वाले हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि एन डी आर एफ और पुलिस की टीम ने सभी 60 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी यात्री लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई।