जिला सोलन में 46 ग्राम चिट्टा व आठ हजार नगदी सहित धरा पंजाब का युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप सिंह अरनोट, सोलन

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा शिकंजा करते हुए जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई टीम ने एक 26 वर्षीय युवक को 46 ग्राम चिट्टा व 8000 रूपये की नकदी सहित गिरफ्तार किया है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम शहर सोलन व आसपास के क्षेत्रों में गश्त व अपराध की रोकथाम हेतू मौजूद थी।

इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सुत्रों से सूचना मिली कि बड़ोग में स्थित दी पाईन वुड होटल की पार्किंग में एक ब्राउन रंग की गाडी नम्बर एच०आर०-26बीवी-1086 खड़ी है जिसमें रवि कुमार नामक युवक बैठा है जो चिट्टा के धंधे में संलिप्त है तथा आज भी रवि कुमार भारी मात्रा में चिट्टा सप्लाई करने के लिए लेकर आया है।

इस सूचना पर विशेष अन्वेषण ईकाई की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त पार्किंग में दबिश देकर गाड़ी में बैठे युवक को करीब 46 ग्राम चिट्टा व 8000 रूपये की नकदी सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त मामला पंजीकृत किया गया।

आरोपी की पहचान रविकुमार पुत्र बलजीत राम उम्र 26 साल निवासी गांव सैल कियाणा डाकघर दयारपुर तह० फिल्लौर जिला जालन्धर पंजाब कंटूर पर हुई है।

इस मामले की जांच के दौरान उक्त मामले में संलिप्त गाडी न० एच०आर०-26 बीवी-1086 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया ।

गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *