सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वॉशिं में नए सत्र के प्रारंभ में नव संवत हवन, समर्पण और विद्या आरम्भ संस्कार का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों, बच्चों प्रबंध समिति, आचार्य दीदी व अन्य कर्मचारी वर्ग ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य विजेता ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम में भूमि वंदन का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें सभी अभिभावकों,छात्रों से अपने-अपने क्षेत्र से मिट्टी लाकर मटके में रखा गया और उसकी पूजा अर्चना की गई।
इसका विशेष उद्देश्य स्व का बोध कराना था अर्थात अपने देश की मिट्टी पर भी हमें गर्व होना चाहिए। यह संदेश इस भूमि वंदन कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। इसी दौरान नए प्रवेश हुए शिशुयों का विद्या आरंभ संस्कार भी विधिवत रूप से करवाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति से खुशी वर्मा, प्रेम व इंदिरा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के अध्यक्ष विजय सेन का विशेष योगदान रहा। हवन के माध्यम से समस्त देवी देवताओं को याद कर आगामी सत्र में सभी स्वस्थ रहें। अपने कार्यक्षेत्र में निपुण हो ऐसी कामना की गई।