Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 6 जुलाई
सोशल मीडिया पर आज गड़सा क्षेत्र में बादल फटने की एक पुरानी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे वर्तमान से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आज गड़सा में न तो बादल फटने की कोई घटना हुई है और न ही क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के भ्रामक और पुराने वीडियो पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा या मौसम संबंधी जानकारी के लिए केवल मौसम विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
उन्होंने नागरिकों को आगाह किया है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों के किनारे, बाढ़ और भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें।
प्रशासन सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं पर नजर रख रहा है और ऐसी किसी भी पोस्ट को साझा करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने की अपील की है।