सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
ग्रामीण विकास अभिकरण की उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी कुल्लू जयंती ठाकुर ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया।
उल्लेखनीय कि इससे पहले जयंती ठाकुर कुल्लू में ही ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग में बतौर उपनिदेशक एवं जिला परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। पिछले दिन सरकार द्वारा उन्हें पदोन्नति करते हुए उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में ही सहायक आयुक्त के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए थे।
सोमवार को डॉक्टर जयवंती ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने सुरभि न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगी।
कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का आम आदमी को भरपूर लाभ मिले। वह अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ तालमेल के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगी। कार्यभार संभालने के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।